Pal Pal India

राहुल और खड़गे ने बुलाई हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की बैठक

  26 जून को दिल्ली में बनेगी विधानसभा चुनाव की रणनीति
 
  राहुल और खड़गे ने बुलाई हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की बैठक
चंडीगढ़, 18 जून लोकसभा चुनाव के दौरान पांच सीटों पर मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस हाइकमान ने 26 जून को हरियाणा के सभी नेताओं की बैठक दिल्ली में बुला ली है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा संबंधित राज्यों के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा की बैठक में प्रदेश मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बैठक में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जयप्रकाश ‘जेपी’, सतपाल ब्रह्मचारी व वरुण चौधरी के अलावा लोकसभा प्रत्याशी रहे महेंद्र प्रताप सिंह, राज बब्बर, राव दान सिंह व दिव्यांशु बुद्धिराजा को भी बुलाया जा सकता है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने 26 जून को होने वाली बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के फीडबैक तथा आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस बैठक में पार्टी नेताओं की आपसी गुटबाजी पर भी चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने दस में से पांच सीटों पर जीत हासिल की है। चुनावी नतीजों के बाद हुड्डा और एंटी हुड्डा खेमे की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर सवाल उठाए हैं।