आक्रोश रैली निकालकर डा. मौमिता के लिए मांगा न्याय
Aug 22, 2024, 14:22 IST
सिरसा 22 अगस्त सी एम के नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा वर्तमान संदर्भ में महिला सुरक्षा कितनी सार्थक विषय पर प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में एक आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली की संयोजिका डा. मंजू देवी ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध मे इस रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। वाल्मीकि चौक से होते हुए शिव चौक पर पहुंची इस रैली में विद्यार्थियों ने अपराधियों का पुतला फूंका व महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, दोषियों को फांसी दो, पीडि़ता को न्याय दो जैसे ज्वलंत नारों के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया। इस मौके पर प्राचार्या ने भी इस घटना के प्रति विरोध प्रकट किया और कहा कि यह एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्णए असंवेदनशील और घृणित कृत्य है, जिसके लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को केवल शिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें एक ऐसे सुरक्षित समाज की आवश्यकता है, जहां वे मनुष्य के रूप में छिपे आदमखोरों से अपने आपको बचा सकें। इस दौरान डा. सरोज गोयल, पूनम तथा राधिका ने भी इस निंदनीय घटना के संदर्भ में संवेदनाएं व्यक्त कीं और पीडि़ता के लिए न्याय की मांग की।