Pal Pal India

सरकारी गवाह ने मनीष को दी रिश्वत: ईडी

 
सरकारी गवाह ने मनीष को दी रिश्वत: ईडी

नई दिल्ली, 1 जून। दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित अरोड़ा ने दिनेश अरोड़ा (सरकारी गवाह) के माध्यम से मनीष सिसोदिया को रिश्वत की रकम पहुंचाई। अमित के मुताबिक, जीओएम की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद वह एयरपोर्ट जोन में आबकारी लाइसेंस के लिए चर्चा करने सिसोदिया से मिलने गया था। यहीं पर उसने आबकारी नीति के ड्राफ्ट में बदलाव करने के लिए रिश्वत के पैसे दिए। ईडी ने सबूत के तौर पर चार्जशीट में अमित अरोड़ा की कंपनी के टैली अकाउंट की जानकारी दी है। इसमें सामने आया कि शराब की बिक्री से आने वाले कैश को कई तारीखों में बैंक में जमा नहीं किया गया। ईडी ने दावा किया कि यह कैश सिसोदिया को देने के लिए इक_ा किया गया, जो पहली किश्त के तौर पर अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सिसोदिया को दिया गया था। ईडी के अनुसार, सिसोदिया को एक करोड़ रुपए पहले दिए गए, जबकि 12 करोड़ रुपए अगले दो-तीन महीने में शराब की बिक्री से इक_ा करके गोवा चुनाव में हवाला के जरिए पहुंचाया गए। रकम में 20 रुपए और 50 रुपए के नोट भी बरामद कर उनकी फोटो चार्जशीट में दी है।