Pal Pal India

प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

 
 प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
रायपुर, 07 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वाह्न 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वो रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचकर 7600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। दो घंटे से अधिक समय रायपुर में बारिश जारी है। कार्यक्रम स्थल से पानी निकाला जा रहा है ।

प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। दोपहर करीब 12:40 बजे वो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री राजधानी में हाइवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में यहां पांच केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और डॉक्टर वीके सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के रायपुर दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें पत्र लिखकर प्रदेश और देश के ज्वलंत विषयों पर 21 सवाल पूछे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए बारिश के बीच सुबह से ही कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। यह सभी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में वहां पहुंची हैं।