Pal Pal India

प्रधानमंत्री आज डीयू शताब्दी वर्ष समापन समारोह में होंगे शामिल

 
 प्रधानमंत्री आज डीयू शताब्दी वर्ष समापन समारोह में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 30 जून। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी वर्ष समारोह का समापन आज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं। प्रधानमंत्री इस मौके पर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही तीन कॉफी टेबल बुक जारी करेंगे। कुलपति योगेश सिंह ने यह जानकारी दी।

कुलपति सिंह ने कहा है कि कार्यक्रम में डीयू से संबद्ध कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नव नियुक्त शिक्षक और चयनित छात्र व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। बाकी विद्यार्थी, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में मिरांडा हाउस, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल और रामजस कालेज को स्टॉल लगाने की अनुमति दी गई है।