Pal Pal India

मणिपुर में हालात ठीक नहीं, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : कांग्रेस

 
मणिपुर में हालात ठीक नहीं, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : कांग्रेस

नई दिल्ली, 11 मई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मणिपुर में उपजी हिंसा के बाद वहां हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता व मणिपुर के प्रभारी भक्त चरण दास ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मणिपुर के हालत बहुत खराब हैं। हिंसा के कारण वहां डर का माहौल है। केंद्र व राज्य सरकार हिंसा रोकने और शांति बहाली में अभी तक विफल रही है।

दास ने कहा कि अभी तक मणिपुर में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 40 हजार लोग प्रभावित हैं और 20 हजार लोग शिफ्ट किए गए हैं। 200 चर्च जला दिए गये हैं। हजारों घर नष्ट हो गए और राज्य के 15-20 पुलिस स्टेशनों से एके-47 समेत कई हथियारों को लूटा गया है। दास ने कहा कि मणिपुर तबाह हो गया और प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शांत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने तो शांति बनाए रखने की अपील तक नहीं की। इससे पता चलता है कि केन्द्र इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी।