Pal Pal India

राहुल गांधी के आवास पर पुलिस, कांग्रेस ने पूछा- 45 दिन बाद याद क्यों

 
राहुल गांधी के आवास पर पुलिस, कांग्रेस ने पूछा- 45 दिन बाद याद क्यों​​​​​​​ 
नई दिल्ली, 19 मार्च। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सांसद राहुल गांधी के आवास पर पुलिस के पहुंचने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां तक राहुल के बयानों का प्रश्न है, उसका जवाब नियमों के मुताबिक दिया जाएगा।

पवन खेड़ा ने रविवार को राहुल के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सांसद राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली। उनकी यात्रा पूरी होने के 45 दिनों बाद अब पुलिस उनसे सवाल पूछने आयी है। पुलिस पहले कहां थी। वे महिलाओं की बात करते हैं लेकिन यह बताएं कि कठुआ और हाथरस मामले में क्या कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि राहुल के आवास पर पुलिस आज सुबह नोटिस देने पहुंची। नोटिस में श्रीनगर में 30 जनवरी को उनके बयान से जुड़े कुछ सवालों के बारे में जानकारी चाही गई है। राहुल ने श्रीनगर में कहा था कि यात्रा के दौरान उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकार कई महिलाएं मिली हैं।