Pal Pal India

100वें एपीसोड को सुनने से जुड़े विशेष पल 'नमो एप' के माध्यम से साझा करें - प्रधानमंत्री

 
100वें एपीसोड को सुनने से जुड़े विशेष पल 'नमो एप' के माध्यम से साझा करें - प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 30 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 100वें एपीसोड को सुनने वालों से इससे जुड़े विशेष पल ‘नमो’ ऐप के माध्यम से साझा करने का अनुरोध किया है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात के 100वें एपीसोड के प्रसारण के बाद एक ट्वीट में कहा, “मैं भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मन की बात के 100वें एपीसोड को सुना। वास्तव में मैं इस उत्साह से गद-गद हूं। मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सुना है कि वे उन विशेष पलों की तस्वीरें साझा करें। आप नमो ऐप पर या इस लिंक के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वां संस्करण एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन गया। इसे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी समारोह आयोजित कर सुना गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यू जर्सी में मन की बात सुनने के लिए जुड़े लोगों को इस कार्यक्रम का महत्व बताया तो प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेन्द्र सिंह लंदन के इंडिया हाउस में विशिष्ट लोगों के साथ मन की बात सुनने के लिए पहुंचे थे। कुल मिलाकर देश-दुनिया में 4 लाख से अधिक स्थानों पर समारोहपूर्वक मन की बात को सुना गया। यह एक कीर्तिमान है।