Pal Pal India

पीएम मोदी का दो दिवसीय रोड शो शुरू

भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर बरसाए फूल 
 
पीएम मोदी का दो दिवसीय रोड शो शुरू 

बेंगलुरु, 06 मई। कर्नाटक में 10 मई को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में दो दिन का रोड शो शुरू हो गया है। पहले दिन पीएम 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। ये करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा और 13 असेंबली कवर करेगा। रोड शो के दौरान सडक़ के दोनों तरफ खड़े भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की। 

प्रधानमंत्री का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर ढ़ाई बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। पार्टी ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे। 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में पहला रोड शो किया था।

प्रधानमंत्री कल भी बेंगलुरु में करीब 10.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री का 36.6 किलोमीटर का रोड शो एक दिन में होना था, लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि यह रोड शो बेंगलुरु साउथ व सेंट्रल लोकसभा के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगा।