Pal Pal India

प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के आवास पर जाकर दी जन्मदिन की बधाई​​​​​​​

 
प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के आवास पर जाकर दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली, 08 नवंबर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आडवाणी के आवास पर पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा, “आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।”
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं जिन्होंने महान योगदान दिया है जिससे हमारा देश मजबूत हुआ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनके प्रयास 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करते रहते हैं।”
उल्लेखनीय है कि 1927 में कराची में जन्मे, आडवाणी 1998 और 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में गृह मंत्री थे। आडवाणी ने 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के अधीन उप प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया। वह भाजपा के सह-संस्थापकों में से एक और वरिष्ठ नेता हैं।