Pal Pal India

प्रधानमंत्री मोदी आज चित्रकूट में, सद्गुरु सेवा संघ के कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

भोपाल, 27 अक्टूबर 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार ) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां भगवान श्रीराम की तपोभूमि, सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे यहां सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग का उद्घाटन करेंगे।दरअसल, मानव कल्याण की कामना को लेकर धर्म नगरी चित्रकूट में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड का शुभारंभ संत रणछोड़दास महाराज की प्रेरणा से देश के प्रसिद्ध उद्योगपति व मफतलाल ग्रुप के संस्थापक अरविंद भाई मफतलाल ने किया था। चित्रकूट में आज उनकी 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट आ रहे हैं।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर करीब 12ः30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा चित्रकूट आएंगे। वे यहां सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए नए विंग (सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) का लोकार्पण करेंगे।अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न लगभग 3:15 बजे कांच मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद वे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात कर उनके द्वारा पाणिनी अष्टाध्यायी पर लिखी गई टीका, रामानंदाचार्य चरितम’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’ का विमोचन करेंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री का सियाराम कुटीर जाना भी तय है। वह भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।गौरतलब है कि संत रणछोड़दास महाराज का संकल्प था कि भूखे को अन्न, गरीबों को वस्त्र और नेत्ररोगियों की आंखों का इलाज मुफ्त होना चाहिए। इसी मकसद से सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल में मोतियाबिंद का पहला ऑपरेशन टार्च की रोशनी में किया गया था। गोपाल सूरदास महाराज के अनन्य सेवक व भक्त अरविंद भाई मफतलाल ने कार्तिक माह की चतुर्थी 30 अक्टूबर 2011 को अंतिम सांस ली थी। यहीं पर उनकी समाधि भी बनाई गई थी। सेठ अरविंद भाई मफतलाल की जयंती अंग्रेजी तारीख के बजाय तिथि के हिसाब से प्रति वर्ष मनाई जाती है। यह तिथि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के लिए इसलिए भी अति महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि इसी दिन अरविंद भाई मफतलाल के गुरु व सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक संत रणछोड़दास महाराज का जन्म हुआ था। वर्तमान में अरविंद भाई मफतलाल के नाती विशद भाई मफतलाल अपने बाबा द्वारा चित्रकूट में प्रारंभ किए गए सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और अक्सर मुंबई से उनका चित्रकूट आना-जाना लगा रहता है।प्रधानमंत्री मोदी स्व. अरविंद भाई मफतलाल के नाती विशद भाई मफतलाल के परिजन समेत कुछ अति विशिष्ट लोगों के साथ भोजन भी करेंगे। भोजन में प्रधानमंत्री के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री करीब चार घंटे चित्रकूट में रहेंगे और शाम 4ः45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।