Pal Pal India

जो बंटवारे की बलि चढ़े, उन्हें प्रधानमंत्री ने 'विभीषिका स्मृति दिवस' पर किया नमन

 
जो बंटवारे की बलि चढ़े, उन्हें प्रधानमंत्री ने 'विभीषिका स्मृति दिवस' पर किया नमन  
नई दिल्ली, 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर भावपूर्ण संदेश लिखा है। उन्होंने साल 1947 में बंटवारे की बलि चढ़ी आत्माओं को नमन किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा है-'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।'

उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत आज 14 अगस्त को देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शाम पांच बजे विस्थापित परिवारों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देश के सभी जिलों में विभाजन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम होंगे। नई पीढ़ी को बंटवारे की कहानी के सच से अवगत कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि अब से हर साल 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।