Pal Pal India

पीएम मोदी ने दी बादल को श्रद्धांजलि, शव यात्रा बादल गांव रवाना

 
पीएम मोदी ने दी बादल को श्रद्धांजलि, शव यात्रा बादल गांव रवाना 

चंडीगढ़, 26 अप्रैल। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कल रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 25 अप्रैल को रात 7.42 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में रखा गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए। इसके बाद मोदी वापस लौट गए।

इससे पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्‌ठल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर, भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने पूर्व सीएम बादल को श्रद्धांजलि दी।