Pal Pal India

प्रधानमंत्री मोदी मप्र के बीना पहुंचे

रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ लागत के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का करेंगे भूमि पूजन  
 
प्रधानमंत्री मोदी मप्र के बीना पहुंचे
सागर/भोपाल, 14 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर सागर जिले के बीना पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री यहां बीना रिफाइनरी परिसर में 50 हजार करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एवं 1800 करोड़ रुपये की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे। इसके बाद बीना रिफाइनरी से तीन किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स वन विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज विमानतल पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार और अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा सेना एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, रामकुंवर नवरंग गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से सागर जिले के बीना के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से बीना पहुंचे। बीना हेलिपैड पर मिनिस्टर इन वेटिंग नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे खुली जीप में सभा स्थल पर पहुंचे, जहां यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांची स्तूप की प्रतिकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ रहे।