Pal Pal India

प्रधानमंत्री मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर जताई चिंता

 
pm

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने कल (शनिवार) टेलीफोनिक वार्ता में पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही आतंकवाद पर चिंता जताई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और मिस्र आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंता को साझा करते हैं। दोनों देश शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता को सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर सहमत हैं।