Pal Pal India

हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

 
  हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली, 9 मई सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं खासकर भाजपा नेताओं के हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका में हेट स्पीच को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
याचिका पूर्व आईएएस अधिकारी ईएएस सरमा और आईआईएम के पूर्व डीन त्रिलोचन शास्त्री ने दायर की है। याचिका में प्रधानमंत्री के 21 अप्रैल 2024 के भाषण और अनुराग ठाकुर की ओर से 27 अप्रैल को दिए गए भाषण का जिक्र किया गया है। इन भाषणों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने पोस्ट किया।
याचिका में कहा गया है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले इन भाषणों पर से निर्वाचन आयोग ने आंखें मूंद ली है। निर्वाचन आयोग इन भाषणों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने में विफल रहा है। याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग पूर्व में दूसरे राजनीतिक दलों जैसे आम आदमी पार्टी और बीआरएस के नेताओं के भाषणों पर कार्रवाई कर चुका है।