Pal Pal India

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, किसानों की मांगों पर विचार करने का निर्देश देने की मांग

 
 किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, किसानों की मांगों पर विचार करने का निर्देश देने की मांग
.नई दिल्ली, 23 फरवरी  किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की गई है कि कोर्ट सरकार को निर्देश दे कि वो किसानों की मांगों पर विचार करे। याचिका द सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अग्नोस्तोस थिओस ने दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि किसान जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार उन पर विचार करे और किसानों के साथ सरकार उचित व्यवहार करे। याचिका में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली पहुंच कर प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह उनका अधिकार है। उन्हें दिल्ली आने और प्रदर्शन करने से रोका न जाए।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने रास्ते में जो अवरोधक बनाया है उससे आम आदमी को समस्या हो रही है, उस अवरोध को हटाया जाए। प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस बल प्रयोग की जांच और पुलिस कार्रवाई में घायल और मारे गए किसान परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।