Pal Pal India

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा ने विदेशी फंडिंग के आरोपों काे बताया झूठा, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

 
  पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा ने विदेशी फंडिंग के आरोपों काे बताया झूठा, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
नई दिल्ली, 21 दिसंबर  कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विंग के प्रमुख पवन खेड़ा की पत्नी और लेखिका कोटा नीलिमा ने
विदेशी फंडिंग और कथित मीडिया प्रभाव नेटवर्क से जुड़े आरोपों को झूठा, दुर्भावनापूर्ण और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाने वालों और उन्हाेंने जानबूझकर झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
कोटा नीलिमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक अकाउंट से उन पर लगाए गए आरोप संबंधी पोस्ट कर कहा कि जांच के नाम पर फैलाया जा रहा यह पूरा कथानक मानहानिकारक बकवास है, जिससे वह स्तब्ध हैं। यह एक सोची-समझी झूठी कहानी है, जिसे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रकाशित किया गया है।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि हर एक तथाकथित तथ्यात्मक दावा पूरी तरह झूठा और दुर्भावनापूर्ण है तथा इसके लिए जिम्मेदार लेखक, प्रकाशक और इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ बिना देरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और कानून के तहत पूरे परिणाम तक मामला ले जाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ‘द हॉक आई’ नाम के एक एक्स हैंडल से शनिवार को एक पोस्ट किया गया था, जिसमें कांग्रेस, विदेशी फंडिंग और मीडिया नैरेटिव को लेकर आरोप लगाए गए थे। पोस्ट में दावा किया गया कि भारत में मीडिया नैरेटिव को प्रभावित करने वाला एक कथित नेटवर्क काम कर रहा है, जिसके केंद्र में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा