पटियाला हाउस कोर्ट ने लावा एमडी और चीनी नागरिक को 30 अक्टबूर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
Oct 18, 2023, 21:11 IST

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपित और लावा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय और चीनी नागरिक गोंगवेन कुआंग को 30 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एडिशनल सेशंस जज देवेंद्र कुमार जांगला ने इस मामले के तीसरे आरोपित नितिन गर्ग से पूछताछ के लिए ईडी हिरासत दो दिन और बढ़ा दिया है।
तीनों आरोपितों की आज ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। तीनों आरोपितों को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से वीवो कंपनी ने इनकार किया है। ईडी ने वीवो और उससे जुड़े लोगों पर जुलाई 2022 में छापा मारा था।
ईडी का दावा है कि छापे के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। ईडी के मुताबिक इस मामले में कई चीनी नागरिक और भारतीय कंपनियां शामिल हैं। ईडी के मुताबिक करीब 62476 करोड़ रुपये की रकम वीवो ने गैरकानूनी रूप से चीन ट्रांसफर किए थे। ये रकम भारत में टैक्स से बचने के लिए चीन ट्रांसफर किए गए थे।
तीनों आरोपितों की आज ईडी हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। तीनों आरोपितों को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से वीवो कंपनी ने इनकार किया है। ईडी ने वीवो और उससे जुड़े लोगों पर जुलाई 2022 में छापा मारा था।
ईडी का दावा है कि छापे के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। ईडी के मुताबिक इस मामले में कई चीनी नागरिक और भारतीय कंपनियां शामिल हैं। ईडी के मुताबिक करीब 62476 करोड़ रुपये की रकम वीवो ने गैरकानूनी रूप से चीन ट्रांसफर किए थे। ये रकम भारत में टैक्स से बचने के लिए चीन ट्रांसफर किए गए थे।