अतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रारंभ किया गया 'ओपी जिंदल अवार्ड' एक प्रशंसनीय कार्य: कैबिनेट वरिंद्र गोयल
Jul 6, 2025, 13:38 IST

अतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब एवं चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा 5वां वार्षिक भव्य संगीतमय स्वागत एवं सम्मान समारोह महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टिे्रशन पंजाब के ऑडिटोरियम सेक्टर 26 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमे पजांब हरियाणा से सैकडो अग्रवाल/वैश्य समाज के महानुभाव शामिल हुए। मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री वरिंद्र गोयल ने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी भारत सरकार एवं पंजाब पुलिस के रि. महानिदेशक दिनकर गुप्ता आईपीएस की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक जस्टिस एस एन अग्रवाल, संरक्षक जस्टिस आर के गर्ग, संरक्षक रि.आईएएस जे बी गोयल, संरक्षक रि.आईएएस धर्मपाल गुप्ता, जस्टिस ए एन जिंदल, रि. आईपीएस महेश सिंगला, आयकर विभाग की सहायक आयुक्त महक मित्तल, व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन रहे राम निवास गर्ग सहित सभी अतिथिगण शामिल हुए। संस्था के चेयरमैन घनश्याम कांसल द्वारा सभी का स्वागत किया गया। यहां पहुंचने वाले सभी अतिथिगणों को गुलदस्ते भेंट कर एवं पटके पहनाकर अभिनंदन किया गया। पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने मंच संचालन का कार्य बखूबी निभाया। इस भव्य कार्यक्रम में विख्यात पंजाबी कलाकार देशभक्ति एवं आप्रेशन सिंद्धूर के साथ - साथ सामाजिक गीत, पंजाबी भंगड़ा आदि प्रस्तुत किया गया।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री वरिंद्र गोयल ने समारोह में बोलते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। जिसमें यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अग्रवाल/वैश्य समाज के युवाओं, अलग-अलग क्षेत्र में सेवा का कार्य करने वाले महानुभावों को एक महान शख्सियत ओपी जिंदल की स्मृति में संस्था द्वारा प्रारंभ किया गया ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल/वैश्य समाज का प्रत्येक क्षेत्र में अहम योगदान रहा है लेकिन राजनीति में भागीदारी का कम होना बहुत ही चिंतनीय है। इसलिए हमें राजनीति में भी अपनी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक रहे दिनकर गुप्ता, मुकेरिया के विधायक जंगीलाल महाजन, पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल,रक्षा मंत्रालय (ऑडिट) भारत सरकार के महाप्रबंधक संजीव गोयल,जस्टिस एसएन अग्रवाल सहित सभी ने मंच पर आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमे समय-समय पर ऐसे सफल आयोजन कर अग्रवाल/वैश्य समाज के एक मंच पर इक्ठ्ठा करने का प्रयास करना चाहिए। सभी ने ओपी जिंदल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान व्यक्ति थे जिनका देश की राजनीति के साथ-साथ व्यापार, धर्म एवं सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहा। उनकी महानता को देखते हुए संस्था द्वारा उनकी स्मृति में प्रांरभ किया गया ओपी जिंदल अवार्ड बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। सभी ने कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र सिंगला एवं उनके सहयोगी पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होने वालों में क्रोएटिया के राजदूत रि. आईएएस अरूण गोयल के पिता डा. आरएम गोयल रि. प्रो. वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली श्रेया गर्ग, सीडीएस चेरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर पंचकुला के चेयरमैन सीडी सिंगला, स्तंभ लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार गोयल अमृतसर, गौभक्त शाम लाल जिंदल गंगा डबवाली, 140 बार रक्तदान कर चुके संस्था के जिला अध्यक्ष मानसा संजीव सिंगला डिंपा, 100 बार रक्तदान कर चुके रक्तदान अभियान विंग पंजाब के संयोजक मुकेश गोयल बठिंडा एवं 20 बार रक्तदान कर चुके फाजिल्का के जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, वरूण गुप्ता के 11वर्षीय पुत्र इथन गुप्ता स्वीडन शामिल हैं।
संस्था के पंजाब सचिव हरकेश मित्तल ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले तनवी गुप्ता पंचकुला, डा. पुलकित जिंदल, मुदका बांसल लुधियाना, डा. कौस्तभ बांसल दिल्ली, भाविक जैन संगरूर, कशिश गुप्ता सरदूलगढ़, लारसन सिंगला पातड़ा सहित सभी को मंच पर संगीतमयी सम्मान के साथ ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पवन गुप्ता एवं एस सी अग्रवाल ने बताया कि अति विशिष्ट अतिथियों में हरियाणा सरकार के रि.गृहसचिव आईएएस एस एस प्रसाद,भारतीय डाक सेवा विभाग हरियाणा की रि.महाप्रबंधक आईपीओएस रंजु प्रसाद,सोनालिका ट्रेक्टर कम्पनी के प्रेसिडेंट एवं चीफ विवेक गोयल, उत्तर भारत के विख्यात मिष्ठान व्यापारी विपन जैन,आईएमए पंजाब के वित्त सचिव डा.संजीव गोयल,श्री फाजिल्का आश्रम सालासर के अध्यक्ष दिनेश मोदी शामिल हुए। इस ऐतिहासिक समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री वरिंद्र गोयल ने समारोह में बोलते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। जिसमें यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अग्रवाल/वैश्य समाज के युवाओं, अलग-अलग क्षेत्र में सेवा का कार्य करने वाले महानुभावों को एक महान शख्सियत ओपी जिंदल की स्मृति में संस्था द्वारा प्रारंभ किया गया ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल/वैश्य समाज का प्रत्येक क्षेत्र में अहम योगदान रहा है लेकिन राजनीति में भागीदारी का कम होना बहुत ही चिंतनीय है। इसलिए हमें राजनीति में भी अपनी पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक रहे दिनकर गुप्ता, मुकेरिया के विधायक जंगीलाल महाजन, पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल,रक्षा मंत्रालय (ऑडिट) भारत सरकार के महाप्रबंधक संजीव गोयल,जस्टिस एसएन अग्रवाल सहित सभी ने मंच पर आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमे समय-समय पर ऐसे सफल आयोजन कर अग्रवाल/वैश्य समाज के एक मंच पर इक्ठ्ठा करने का प्रयास करना चाहिए। सभी ने ओपी जिंदल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान व्यक्ति थे जिनका देश की राजनीति के साथ-साथ व्यापार, धर्म एवं सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहा। उनकी महानता को देखते हुए संस्था द्वारा उनकी स्मृति में प्रांरभ किया गया ओपी जिंदल अवार्ड बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। सभी ने कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र सिंगला एवं उनके सहयोगी पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होने वालों में क्रोएटिया के राजदूत रि. आईएएस अरूण गोयल के पिता डा. आरएम गोयल रि. प्रो. वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली श्रेया गर्ग, सीडीएस चेरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर पंचकुला के चेयरमैन सीडी सिंगला, स्तंभ लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार गोयल अमृतसर, गौभक्त शाम लाल जिंदल गंगा डबवाली, 140 बार रक्तदान कर चुके संस्था के जिला अध्यक्ष मानसा संजीव सिंगला डिंपा, 100 बार रक्तदान कर चुके रक्तदान अभियान विंग पंजाब के संयोजक मुकेश गोयल बठिंडा एवं 20 बार रक्तदान कर चुके फाजिल्का के जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, वरूण गुप्ता के 11वर्षीय पुत्र इथन गुप्ता स्वीडन शामिल हैं।
संस्था के पंजाब सचिव हरकेश मित्तल ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले तनवी गुप्ता पंचकुला, डा. पुलकित जिंदल, मुदका बांसल लुधियाना, डा. कौस्तभ बांसल दिल्ली, भाविक जैन संगरूर, कशिश गुप्ता सरदूलगढ़, लारसन सिंगला पातड़ा सहित सभी को मंच पर संगीतमयी सम्मान के साथ ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पवन गुप्ता एवं एस सी अग्रवाल ने बताया कि अति विशिष्ट अतिथियों में हरियाणा सरकार के रि.गृहसचिव आईएएस एस एस प्रसाद,भारतीय डाक सेवा विभाग हरियाणा की रि.महाप्रबंधक आईपीओएस रंजु प्रसाद,सोनालिका ट्रेक्टर कम्पनी के प्रेसिडेंट एवं चीफ विवेक गोयल, उत्तर भारत के विख्यात मिष्ठान व्यापारी विपन जैन,आईएमए पंजाब के वित्त सचिव डा.संजीव गोयल,श्री फाजिल्का आश्रम सालासर के अध्यक्ष दिनेश मोदी शामिल हुए। इस ऐतिहासिक समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

