Pal Pal India

दिल्ली-एनसीआर में एक नवंबर से सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक औऱ बीएस-6 डीजल बसें का ही हो संचालन, सीएक्यूएम ने जारी किए सख्त निर्देश

 
 दिल्ली-एनसीआर में एक नवंबर से सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक औऱ बीएस-6 डीजल बसें का ही हो संचालन, सीएक्यूएम ने जारी किए सख्त निर्देश
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर  प्रदूषण की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में चलने वाली बसों के संचालन को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ राज्यों की संयुक्त बैठक के बाद आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि एक नवंबर से हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से दिल्ली आने वाली बसें इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस 6 डीजल से चलने वाली हीं हो।
आयोग के निर्देश के अनुसार एक नवंबर से हरियाणा के एनसीआर इलाके और दिल्ली के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी, वीएस 6 डीजल बसों का ही संचालन हो। इसके साथ ही एक जनवरी 2024 से राजस्थान के गैर एनसीआर क्षेत्र से दिल्ली के बीच चलने वाली बसें इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बीएस 6 डीजल से चलने वाली ही बसें हों। इसके साथ ही एक अप्रैल 2024 से उत्तर प्रदेश के एनसीआर के आठ जिलों के बीच सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बीएस 6 डीजल बसों का ही संचालन किया जाएगा।