Pal Pal India

केरल के कलामासेरी में बम विस्फोट, एक की मौत, 36 जख्मी, गृहमंत्री ने की मुख्यमंत्री से बात

 
 केरल के कलामासेरी में बम विस्फोट, एक की मौत, 36 जख्मी, गृहमंत्री ने की मुख्यमंत्री से बात
नई दिल्ली/कोच्चि, 29 अक्टूबर  केरल में एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए बम धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों के एक सम्प्रदाय 'यहोवा के साक्षी' की प्रार्थना सभा चल रही थी। प्रार्थना सभा में कम से कम दो हजार लोग मौजूद थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और बम विस्फोट के बाद की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।
केरल के पुलिस महानिदेशक डॉ शेख दरवेश साहब ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट आईईडी डिवाइस से किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का निकटवर्ती अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। जांच जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री डाले जाने से परहेज करने की अपील की।
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि इस घटना के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां घटना के तह तक जाएंगी और पता लगाएंगी कि इसके कारण क्या हैं, इस घटना के पीछे कौन हैं।
दिल्ली में मौजूद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।
केरल सरकार के मंत्री वीएन वासवन के मुताबिक विस्फोट में एक महिला की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगातार दो विस्फोट हुए थे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 36 लोग हताहत हैं। मामले की जांच जारी है।