नवरात्र में मां के आठवेंदिवस पर कहीं जवारे निकले तो कहीं सजीं झांकियां तो कहीं हो रहे थे अचरीं गीत
Oct 22, 2023, 11:19 IST

औरैया, 22 अक्टूबर 2023। शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में हर जगह माता रानी के दरबारों के अलावा मंदिरों पर ऋद्धालुओं की हुई अपार भीड़ वहीं बोए गये जवारों की झांकियां खोलीं गईं। जगह-जगह संगीतमय धुनों के साथ भक्ति गीत और प्राय: लुप्त हो रहे पारंपरिक अचरीं गाते हुए श्रद्धालु नज़र आए।इस समय पर पंचनद धाम पर शारदीय नवरात्रों की धूम चल रही है इसी के परिपेक्ष में पांच नदियों के पवित्र संगम पर भी सभी ग्रामों देवालयों पर झांकियां और जवानों की धूम लगातार देखी जा रही है ।जिसमें कहीं-कहीं जड़ों को देवी मंदिरों पर चढ़ने के साथ-साथ भजन कीर्तन और जवारों की झांकियां खोलने का लगातार क्रम रात भर चलता रहा।