एनआईए ने मणिपुर हिंसा से जुड़े तीन मामलों की जांच संभाली
Nov 26, 2024, 19:45 IST
नई दिल्ली, 26 नवंबर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर हिंसा के हालिया घटनाक्रम से जुड़े तीन बड़े मामलों पर जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता और किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका को देखते हुए एनआईए को इन मामलों की जांच सौंपी थी।
एनआईए ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का दौरा भी किया है। 13 नवंबर को इन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पहला मामला बोरोब्रेका पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां 11 नवंबर को कई घरों में आग लगाने से जुड़ा है। इसमें दो नागरिकों की मौत हुई थी। बाद में अज्ञात आतंकियों ने अपहरण कर तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित छह लोगों की हत्या कर दी थी।
दूसरा मामला जकुराधोर करोंग का है, जहां 11 नवंबर को एक सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला किया गया था। इसमें एक कांस्टेबल को गोली लगी थी, जिनका सिलचर में इलाज चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों के साथ घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अज्ञात आतंकियों के शव बरामद हुए थे।
तीसरा मामला जिरीब्रम में एक सशस्त्र आतंकी द्वारा एक महिला की हत्या किए जाने से जुड़ा है। 7 नवंबर को 31 साल की महिला को बलात्कार के बाद जिंदा जला दिया गया था।
एनआईए की टीम ने इन मामलों से जुड़े घटनास्थल का दौरा किया है और स्थानीय पुलिस से डॉक्यूमेंट सहित सभी मामले हस्तांतिरत कराने की प्रक्रिया में है।
एनआईए ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का दौरा भी किया है। 13 नवंबर को इन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पहला मामला बोरोब्रेका पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां 11 नवंबर को कई घरों में आग लगाने से जुड़ा है। इसमें दो नागरिकों की मौत हुई थी। बाद में अज्ञात आतंकियों ने अपहरण कर तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित छह लोगों की हत्या कर दी थी।
दूसरा मामला जकुराधोर करोंग का है, जहां 11 नवंबर को एक सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला किया गया था। इसमें एक कांस्टेबल को गोली लगी थी, जिनका सिलचर में इलाज चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों के साथ घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर अज्ञात आतंकियों के शव बरामद हुए थे।
तीसरा मामला जिरीब्रम में एक सशस्त्र आतंकी द्वारा एक महिला की हत्या किए जाने से जुड़ा है। 7 नवंबर को 31 साल की महिला को बलात्कार के बाद जिंदा जला दिया गया था।
एनआईए की टीम ने इन मामलों से जुड़े घटनास्थल का दौरा किया है और स्थानीय पुलिस से डॉक्यूमेंट सहित सभी मामले हस्तांतिरत कराने की प्रक्रिया में है।