कोझिकोड ट्रेन आगजनी मामले में दिल्ली के शाहीन बाग समेत कई स्थानों पर एनआईए के छापे
May 11, 2023, 19:26 IST

नई दिल्ली, 11 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के कोझिकोड में एक ट्रेन में आग लगाने से जुड़े मामले में दिल्ली के शाहीन बाग और उसके आसपास के 10 स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की। मामले में आरोपित शाहरुख सैफी और अन्य संदिग्धों की संपत्तियों में आज खोजबीन की गई। अभी तक की जांच में पता चला है कि शाहरुख चरमपंथी इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक, पाकिस्तान के तारिक जमील, इसरार अहमद और तैमूर अहमद से प्रभावित था।
एनआईए ने 6 अप्रैल को शाहीन बाग निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था। दो अप्रैल को शाहरुख ने अल्लेप्पे कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस डी1 कोच में आग लगाई गई थी। इसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में कोझिकोड रेलवे स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। एनआईए ने 17 अप्रैल को मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।