Pal Pal India

एनएचआरसी ने युवती पर हुए हमले के मामले में दिल्ली सरकार और पुलिस को जारी किया नोटिस​​​​​​​

 
 एनएचआरसी ने युवती पर हुए हमले के मामले में दिल्ली सरकार और पुलिस को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 12 अक्टूबर को दिल्ली में एक युवती पर हुए हमले के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस बात को नोट किया कि पीड़ित परिवार ने आरोपित के खिलाफ चार बार पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि लाडो सराय इलाके में टैक्सी में सवार होने के दौरान 23 वर्षीय युवती को आरोपित ने दर्जन से अधिक बार चाकू मारा, जिससे उसके सिर, चेहरे, गर्दन और जांघों पर गंभीर चोटें आईं।
आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट सच है तो पीड़ित के जीवन, स्वतंत्रता और गरिमा से संबंधित मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
आयोग के अनुसार इस संबंध में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में अपराधी और मामले में समय पर कार्रवाई नहीं करने के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई भी शामिल होनी चाहिए।
आयोग ने पुलिस से जांच की स्थिति, पीड़ित के स्वास्थ्य की स्थिति और प्रशासन द्वारा पीड़ित को दी गई राहत व पुनर्वास की स्थिति भी जानना चाहेगा।