Pal Pal India

न्यू दिल्ली जनकपुरी क्षेत्र से पत्रकार उषा माहना की कलम से

  मीडिया क्षेत्र में महिलाओं की  भागीदारी ने समाज को नई दिशा दी है 
 
  मीडिया क्षेत्र में महिलाओं की  भागीदारी ने समाज को नई दिशा दी है 
अनुपमा टंडन न्यू दिल्ली
आज प्रेस क्लब रायसीना रोड न्यू दिल्ली  में प्रसिद्ध
समाजसेवी बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला मोर्चा वेस्ट जनकपुरी न्यू दिल्ली की प्रेसिडेंट और न्यू दिल्ली 
जनकपुरी AIA ब्लॉक की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट से चर्चा हुई उनका दृष्टिकोण था की मीडिया क्षेत्र मे महिलाओं की भागीदारी ने समाज को नई दिशा दी है
और महिलाओं के हितों के 
लिए महिला पत्रकारों को 
सहयोग करना बहुत जरूरी है । नारी किसी भी परिवार
समाज की मजबूत कड़ी है
आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है यहां उसने अपना सहयोग योगदान नहीं दिया है। उनका सभी देशवासियों
की लिए संदेश है की हम 
आपसी भाईचारा सहयोग
मेहनत समाज सेवा को
धर्म समझे तो आप सब क्षेत्र के हीरो बन सकते है।