Pal Pal India

देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है मोदी सरकार: राहुल

 
 देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है मोदी सरकार: राहुल
नई दिल्ली, 27 फरवरी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को पेपर लीक रोकने में विफलता को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और उस पर देश के भविष्य का दुश्मन बनने का आरोप भी लगाया। उन्होंने आगे सरकार पर नौकरी पैदा करने वाले संस्थानों को अपने दोस्तों को बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार ‘देश के भविष्य’ की दुश्मन बन गई है! कहीं भर्ती के लिए तरसते छात्र, कहीं पेपर लीक से हताश छात्र, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र तो कहीं आवाज़ उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र। आरओ-एआरओ से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम भाजपा सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है। राहुल ने आगे लिखा कि नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है और शोषण मोदी की गारंटी। उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है जिसने उनसे उम्मीदों की रौशनी छीनी है। इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार (24 फरवरी) को 17 और 18 फरवरी को राज्य भर में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी, क्योंकि परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक हो गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन किया था।