दिल्ली चुनाव के लिए मायावती ने बनायी रणनीति, आकाश आनंद संभालेंगे कमान
Dec 31, 2024, 18:59 IST
लखनऊ, 31 दिसम्बर बहुजन समाज पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दो दिन पहले दिल्ली में बैठक कर चुनाव की रणनीति भी बना ली है। दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को सौंपी गई है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बसपा भी पूरी ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।
उन्हाेंने बताया कि दिल्ली चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बड़ी रैलियां और कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं बसपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस और भाजपा के कारनामों के बारे में बताते हुए बसपा की नीतियों से अवगत कराएंगे। जनता काे आश्वस्त करेंगे कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई बैठक में पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया है। दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को मिली है। पांच जनवरी के वे दिल्ली कोंडली स्थित अम्बेडकर पार्क में जनसभा करने जा रहे हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बसपा भी पूरी ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।
उन्हाेंने बताया कि दिल्ली चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बड़ी रैलियां और कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं बसपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस और भाजपा के कारनामों के बारे में बताते हुए बसपा की नीतियों से अवगत कराएंगे। जनता काे आश्वस्त करेंगे कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई बैठक में पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया है। दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को मिली है। पांच जनवरी के वे दिल्ली कोंडली स्थित अम्बेडकर पार्क में जनसभा करने जा रहे हैं।