पूजा के उत्साह के बीच तीताबर में लगी भीषण आग
Oct 22, 2023, 12:34 IST
पूजा के उत्साह के बीच तीताबर में लगी भीषण आग
जोरहाट (असम), 22 अक्टूबरपूजा के आनंद उत्साह के बीच तीताबर में घर में लगी आग से अफरातफरी मच गई।पुलिस ने आज बताया कि यह आग तीताबर के न-चुंगी सिपाहीचुक में बीती रात लगी। आग से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। किसी तरह एक बूढ़ी औरत की जान बचाई जा सकी।यह आग जूनू सैकिया नामक व्यक्ति के घर में लगी। इसके बगल में स्थित ठेंगाल कछारी स्वायत्त परिषद का कार्यालय भी था, जो पूरी तरह से आग से जल गया।