Pal Pal India

मनीष सिसोदिया को अपने विस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने की मंजूरी मिली

 
 मनीष सिसोदिया को अपने विस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने की मंजूरी मिली 
नई दिल्ली, 6 जुलाई  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपये का विधायक फंड जारी करने की अनुमति दे दी है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया।
मनीष सिसोदिया के विधायक फंड से खिचड़ीपुर गांव, ईस्ट विनोद नगर, आवासीय कालोनी खिचड़ीपुर, रेलवे कॉलोनी व मंडावली में कई विकास कार्यों पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। खिचड़ीपुर में ओपन स्पेस का सौंदर्यीकरण, वेस्ट विनोद नगर में स्वाति पार्क का सौंदर्यीकरण, मयूर विहार फेस 2 व फिरनी मोड़ खिचड़ीपुर पर प्रवेश द्वार समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। सिसोदिया ने कोर्ट से पटपड़गंज विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक फंड से तीन करोड़ रुपये जारी करने की अनुमति मांगी थी।
उल्लेखनीय है कि आज ही कोर्ट ने सीबीआई के मामले में 15 जुलाई तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।