लखनऊः इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 8 तक पहुंची
Sep 8, 2024, 12:30 IST
लखनऊ, 08 सितम्बर। ट्रांसपोर्ट नगर के पास शनिवार शाम तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार सुबह तक 8 हो गई है। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 28 लोगों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीनमंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गयी। इस कारण मलबे में दब कर आठ व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान आशियाना के पंकज (40), बंथरा निवासी धीरज (48),आलमबाग रोड निवासी अरुण सोनकर, राजकिशोर (27) और गोमती नगर निवासी जसमीत सिंह साहनी (41) के रूप हुई है। देर रात तीन और शव निकाले गए उनकी पहचान राज किशोर, रूद्र यादव, जगरूप सिंह के रूप में हुई है। घायलों में राजेंद्र, भानू, शत्रुघ्न, शिवमोहन, प्रवीना, शांतिदेवी, आदर्श यादव, काजल, आकाश कुमार, आकाश सिंह, विनोद यादव, आदित्य, आकाश कुमार, अनूप कुमार मौर्य, बहादुर, ओम प्रकाश, हेमंत पाण्डे, सुनील, दीपक कुमार, विनीत कश्यप, लक्ष्मी शंकर, अतुल राजपूत, नीरज, लक्ष्मी शंकर, शशांक, सोनू उर्मिला और एक अज्ञात का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे में पांच महिलाएं और 23 पुरुष घायल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, पीएसी, स्थानीय पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। तीन अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है।