Pal Pal India

लोकसभा अध्यक्ष ने मेघालय विधानसभा के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया

 
लोकसभा अध्यक्ष ने मेघालय विधानसभा के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद परिसर में मेघालय विधानसभा के सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेघालय विधान सभा के अध्यक्ष थॉमस ए संगमा उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि मेघालय विधान सभा की गिनती देश की सबसे अनुशासित सभाओं में होती है, जहां सार्थक वाद-विवाद के माध्यम से इस संस्था की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखा गया है ।

भारतीय लोकतंत्र को विश्व का सबसे बड़ा कार्यशील लोकतंत्र बताते हुए बिरला ने विचार व्यक्त किया कि लोकतांत्रिक परंपराएं और मूल्य भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं। सहिष्णुता, राजनैतिक मतभेद के बावजूद एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मुद्दों का समाधान करना सदियों से भारत की पहचान तथा भारतीय राजनीतिक विचारधारा का अभिन्न अंग रहे हैं।

संसदीय प्रक्रिया का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन इन मतभेदों को चर्चा के माध्यम से सुलझाना चाहिए। यह विचार व्यक्त करते हुए कि नियोजित ढंग से सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालना अनुचित है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि उन्हें सदन में ऐसा आचरण करना चाहिए, जिससे देश और प्रदेश तक यह संदेश जाए कि राष्ट्र के समक्ष उपस्थित समस्याओं पर सदन में पूरी प्रतिबद्धता और सरोकार के साथ विचार हो रहा है। किसी भी विषय पर विरोध दर्ज करने के लिए सभा की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे जनता में यह गलत संदेश जाता है कि जनसामान्य तो इतनी परेशानियों में घिरा है और उसके प्रतिनिधि सदन का कीमती समय नष्ट कर रहे हैं। बिरला ने सुझाव दिया कि सदन में सहमति हो, असहमति हो, पर व्यवधान और शोरगुल ना हो। इससे पहले मेघालय विधान सभा के अध्यक्ष थॉमस ए संगमा ने प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अध्यक्ष बिरला को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इससे सदस्यों के क्षमता निर्माण में सहायता होगी। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया और अपर सचिव प्रसेनजीत सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा मेघालय विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।