Pal Pal India

लॉरेंस गैंग का शूटर भी भागा बाल सुधार गृह से, आरोपित की ही मानी जा रही मुख्य भूमिका

 
 लॉरेंस गैंग का शूटर भी भागा बाल सुधार गृह से, आरोपित की ही मानी जा रही मुख्य भूमिका
जयपुर 12 फरवरी  ट्रांसपोर्ट नगर सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से लॉरेंस गैंग का शूटर भी फरार हुआ है। बाल सुधार गृह से 22 बाल अपचारियों को भगाने में आरोपित की मुख्य भूमिका मानी जा रही है। आरोपित एक साल से बाल सुधार गृह में बंद था।
थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि जी क्लब फायरिंग मामले का एक आरोपित बाल सुधार गृह में बंद था। फिलहाल बाल सुधार गृह से भागने के मामले में इस बदमाश की ही मुख्य भूमिका सामने आई है। गौरतलब है कि पिछले साल 28 जनवरी को जी क्लब में फायरिंग मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। इन बदमाशों ने जी क्लब पर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थी। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद चारों आरोपित आगरा में जा छिपे थे। चारों शूटर्स ने व्हाट्सएप कॉल करके पहले जी क्लब के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। लेकिन क्लब मालिक के रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी। जब उनको गिरफ्तार कर जयपुर लाया जा रहा था, तब उन्होंने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की फायरिंग हुई और बदमाशों के पैर में गोली लग गई थी। जी क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली थी।