Pal Pal India

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में संसद भवन पर बापू के समर्थन में नारे, कुमारी शैलजा ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

 
 मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में संसद भवन पर बापू के समर्थन में नारे, कुमारी शैलजा ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
 नई दिल्ली16 दिसंबर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने संसद भवन परिसर में अन्य सांसदों के साथ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने संसद भवन की छत पर चढ़कर हाथों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र लेकर “जब तक सूरज चाँद रहेगा, बापू तेरा नाम रहेगा” के नारे लगाए।

कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा योजना का नाम बदलना केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि यह महात्मा गांधी की विरासत और विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसी निर्णय के विरोध में साथी सांसदों के साथ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया गया।