Pal Pal India

खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

 
 खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
नई दिल्ली, 02 फरवरी  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े किए।
खड़गे ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित चर्चा के दौरान कहा कि मोदी सरकार को देश की आम जनता के हितों की परवाह नहीं है। इस सरकार को किसानों के हितों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है। रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं। आज टमाटर, प्याज, दूध, आटा, चावल, अरहर की दाल सभी के दाम दोगुने हो गए हैं लेकिन मोदी सरकार महंगाई पर कभी नहीं बोलती है।
हालांकि खड़गे के इस बयान पर राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने आसन के माध्यम से आपत्ति जताई और खड़गे से इस तथ्य का प्रमाण पेश करने का अनुरोध किया। तभी खड़गे ने कहा कि वो और गोयल एक दिन बाजार खरीददारी के लिए जाएंगे और तय कर लेंगे कि कौन-कौन से समान के दाम दोगुने हुए हैं।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का वादा किया था लेकिन आज किसानों की सालाना आमदनी में 1.5 फीसदी की गिरावट आ गई है। पिछले 05 साल में कृषि बजट का 01 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक बजट सरेंडर किया गया है।
खड़गे ने अपने संबोधन के दौरान अग्निवीर योजना को युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि हाल ही में जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि 'अग्निपथ योजना' में 75 फीसदी लोगों को लेना था और 25 फीसदी लोगों को रिलीज करना था लेकिन आज स्थिति उल्टी हो गई है। आज इस योजना में 25 फीसदी रिटेंशन और 75 फीसदी रिलीज किया जा रहा है। बिना किसी से सलाह लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ये योजना वायुसेना और नौसेना पर भी लागू कर दी।
खड़गे ने अपने संबोधन में भारत-चीन सीमा विवाद का मुद्दा भी उठाया और प्रधानमंत्री से मणिपुर के मुद्दे पर भी आसन के माध्यम से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह मणिपुर की यात्रा क्यों नहीं कर रहे हैं।