Pal Pal India

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब से लड़ेगा लोकसभा चुनाव, जेल से किया नामांकन

 हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेल प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया की पूरी
 
 खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब से लड़ेगा लोकसभा चुनाव, जेल से किया नामांकन
 चंडीगढ़, 10 मई  देशद्रोह के आरोपों के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक कट्टरवादी अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगा। शुक्रवार को अमृतपाल ने असम की डिब्रूगढ़ जेल से ही नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रक्रिया के तहत उसके नामांकन को स्वीकार करते हुए शुक्रवार की शाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। अब नामांकन की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र से अमृतपाल समेत अब तक आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किए हैं।
दरअसल, खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र पहले ही पंथक सीट के रूप में चर्चित है। अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे नामक संगठन चलाता है। नामांकन भरने के लिए अमृतपाल सिंह के वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें अमृतपाल ने नामांकन भरने के लिए 7 दिन के लिए मोहलत मांगी थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए डिब्रूगढ़ जेल प्रबंधन को सोमवार तक नामांकन दाखिल करवाने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। जेल अधीक्षक ने यह प्रक्रिया शुक्रवार को ही पूरी कर दी। अमृतपाल के नामांकन के लिए दाखिफ हलफनामा में उसके 11 केसों का जिक्र किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गरमपंथी नेता एवं संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल ने इस सीट पर अमृतपाल सिंह का समर्थन करते हुए अपना उम्मीदवार न उतारने का ऐलान पहले ही कर चुका है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के खिलाफ सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।