Pal Pal India

कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने धनोप शक्तिपीठ के दर्शन किए

 
 कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने धनोप शक्तिपीठ के दर्शन किए
भीलवाड़ा, 05 मई। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति के धनोप स्थित धनोप शक्तिपीठ पहुंचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर देश में खुशहाली की कामना की।यहां पहुंचने पर धनोप प्रन्यास के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें धनोप मातेश्वरी का चित्र भेंट किया।

इसके बाद राज्यपाल गहलोत अपने ओएसडी शंकरलाल गुर्जर के पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने गांव देवरिया पहुंचे। ओएसडी गुर्जर के परिवार से मुलाकातकर बधाई दी। राज्यपाल ने सरपंच किस्मत गुर्जर द्वारा पंचायत क्षेत्र में किए गए नवाचारों को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए इसे राजस्थान की आदर्श पंचायत बताया। उन्होंने सरपंच किस्मत गुर्जर व पंचायत समिति में प्रतिपक्ष नेता अंजली गुर्जर से बातचीत की।

देवरिया में राज्यपाल गहलोत का ढोल नगाड़ो के साथ ओएसडी शंकरलाल गुर्जर व उनके भाई रामराज गुर्जर की अगुवाई में स्वागत किया गया। राज्यपाल यहां करीब 40 मिनट रुके। उन्होंने शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल से प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। बाद में वो जोधपुर रवाना हो गए।