Pal Pal India

योजनाबद्ध था कंगना रानौत का थप्पड़ प्रकरण!​​​​​​​

 
  योजनाबद्ध था कंगना रानौत का थप्पड़ प्रकरण!​​​​​​​
चंडीगढ़, 07 जून  हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री कंगना रानौत के साथ चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हुआ घटनाक्रम योजनाबद्ध था। महिला कांस्टेबल को वहां तैनात होने के कारण इस बात की पहले ही जानकारी थी कि कंगना इस गेट से एंट्री करेगी, जिसके चलते वह वहां पर पहले से ही मौजूद थी। इस बीच महिला कांस्टेबल का समर्थन करके मनोबल बढ़ाने वालों की होड़ लग गई है।
गुरुवार शाम दिल्ली जाते समय कंगना रानौत जब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर स्कैनर से गुजर रही थीं तो तलाशी के दौरान महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुलविंदर कौर नामक महिला कांस्टेबल मूल रूप से कपूरथला की रहने वाली है। करीब छह साल पहले उसकी जम्मू में शादी हुई थी और कुलविंदर कौर का पति भी सीआईएसएफ में ही है। पिछले ढाई साल से उसकी डयूटी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर है।
कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह किसान यूनियन से संबद्ध हैं। उसने एक वीडियो जारी करके उसे बहादुर बहन बताया कंगना रानौत के डोप टेस्ट की जांच की। शेर सिंह ने कहा कि कुलविंदर की स्कैनर पर ड्यूटी थी। शेर सिंह ने दावा किया कि कंगना ने जांच के दौरान अभद्रता की और बात बढ़ गई।
कंगना रानौत के घटनाक्रम के बाद पंजाब के कई गायकों और रैपरों ने महज दो घंटे के भीतर गीत जारी कर दिए। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पंजाब के मोहाली जिला के एक कारोबारी शिवराज सिंह बैंस ने कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है। कनाडा में बसे पंजाबी रणजीत सिंह ने महिला कांस्टेबल को सम्मानित करने तथा पांच लाख रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता परमदीप सिंह बैदवान ने भी महिला कांस्टेबल को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना रानौत द्वारा जारी वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कंगना का यह कहना कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है, उनकी बीमार मानसिकता की अभिव्यक्ति है। उन्होंने भाजपा के प्रमुख नेताओं से अपील है कि वे कंगना को संयम और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं। इस बीच शुक्रवार को पंजाब के कई वकीलों ने वीडियो जारी करके कुलविंदर कौर का केस मुफ्त में लड़ने का ऐलान किया है।