Pal Pal India

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान नाराज हुईं जया बच्चन

 
 राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान नाराज हुईं जया बच्चन
नई दिल्ली, 05 फरवरी  राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन प्रश्नकाल के दौरान सूचीबद्ध प्रश्न को क्रम में न पूछे जाने को लेकर नाराज हो गईं और खड़े होकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सदस्य बिप्लब कुमार देब ने विपक्ष के सांसदों को बैठ जाने के लिए इशारा किया। इसको लेकर जया बच्चन ने आसन के माध्यम से नाराजगी जताई।
बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि अगर आसन के अलावा और कोई सदस्य उनको बैठने के लिए कहेगा तो वह नही बैठेंगी। उन्होंने कहा कि हम कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं। सभापति या उपसभापति के अलावा किसी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही थी। इस दौरान उपसभापति से तकनीकी चूक के चलते प्रश्नों का क्रम बदल गया। इस पर जया बच्चन और शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई। उपसभापति ने सदन को अवगत भी कराया कि ऐसा तकनीकी कारणों से हुआ है। वह छूटे प्रश्न पर गौर करेंगे। इतनी देर में सभापति धनखड़ आसन पर आ गए और उन्होंने कहा कि कई बार मानवीय त्रुटि हो जाती है। यह सही है कि कोई प्रश्न छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपसभापति पर सदस्यों के आक्षेप पर नाराजगी भी जताई।
सभापति ने विपक्ष के हंगामे के बाद जया बच्चन को अपनी बात रखने का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सभापति और उपसभापति का पूरा सम्मान करती हैं। आसन की ओर से दिए गए हर निर्देश का वह और सभी सदस्य पालन करते हैं लेकिन किसी अन्य सदस्य को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे सदस्यों को बैठने के लिए कहें। हम उसकी बात नहीं मानेंगे।