Pal Pal India

जसप्रीत बुमराह ने जीता आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

 -6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह पुरस्कार
 
  जसप्रीत बुमराह ने जीता आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
नई दिल्ली, 28 जनवरी  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आईसीसी पुरस्कार 2024 की घोषणा करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा है। करीब 6 साल बाद किसी भारतीय क्रिकेटर को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वर्ष 2018 में विराट कोहली को यह सम्मान मिला था।
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ इंग्लैंड के जो रूट एवं हैरी ब्रूक और श्रीलंका का कामेंदू मेंडिस के बीच कंपटिशन था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बाकी खिलाड़ियों से आगे कर दिया।
साल 2024 में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 71 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज का औसत 15 से भी कम रहा। उनके इस आंकड़े ने उन्हें विश्व के किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरा साबित किया है। वैसे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद इंग्लैंड के गस अटकिंसन का नाम आता है, जिन्होंने 52 विकेट लिए हैं।
किसी भारतीय को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने के मामले में बुमराह चौथे स्थान पर आते हैं। उनसे पहले, कोहली (2018), आर. अश्विन (2016) और राहुल द्रविड़ (2004) इस विशिष्ट सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार को जीत चुके हैं।
पुरस्कार की घोषणा के बाद जसप्रीत बुमराह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और यह मान्यता मेरे लिए बहुत मायने रखती है।मैं इस सराहना के लिए क्रिकेट जगत का आभारी हूं, जिसे मैं भारत, अपने परिवार और अपने साथियों के साथ साझा करता हूं। मेरा ध्यान टीम में योगदान देने और हमारे सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास पर रहता है।“