Pal Pal India

जनरथ बस डंफर से टकराई, परिचालक सहित दो को मौत, छह यात्री घायल

 
 जनरथ बस डंफर से टकराई, परिचालक सहित दो को मौत, छह यात्री घायल
फतेहपुर, 08 सितंबर । जिले में रविवार भोर पहर बनारस से कानपुर जा रही जनरथ बस पीछे से डंफर में जोरदार टक्कर मार दिया। परिचालक सहित दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जनपद के नेशनल हाइवे स्थित औग थाना क्षेत्र गोधरौली समीप महाराजा होटल के सामने बनारस से झकरकटी बस स्टेशन कानपुर जाते समय जनरथ बस पीछे से डम्फर में टकरा गयी। इससे परिचालक सर्वेश यादव(40) पुत्र रामानंद यादव निवासी गोरखपुर व यात्री मोहित मिश्रा (25) पुत्र रामनरेश मिश्रा निवासी जुगराजपुर थाना सचेण्डी कानपुर नगर की मौके में मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए बस में नौ यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए पीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।