Pal Pal India

जपानी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, 2025-26 को घोषित किया विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वर्ष

 
  जपानी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, 2025-26 को घोषित किया विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वर्ष
नई दिल्ली, 20 जनवरी  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ द्विपक्षीय बैठक की। कल वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक में मंत्रियों ने 2025-26 को भारत-जापान विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वर्ष के रूप में घोषित किया।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि यह दोनों विदेश मंत्रियों की पिछले साल 26 नवंबर को इटली में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद दूसरी बैठक रही। बैठक ने भारत और जापान के बीच आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित स्थायी मित्रता को मजबूत किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने जपानी समकक्ष को भारत आने का भी निमंत्रण दिया।
दोनों मंत्रियों ने बैठक में द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। वे लगातार बातचीत के माध्यम से रणनीतिक संचार बनाए रखने पर सहमत हुए, जिसमें रणनीतिक वार्ता और विदेश और रक्षा मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता शामिल है।
मंत्रालय के अनुसार 1985 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत और जापान के बीच पहले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की 40वीं वर्षगांठ पर मंत्रियों ने 2025-26 को भारत-जापान विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वर्ष के रूप में घोषित किया। मंत्रियों ने विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, कौशल और शिक्षा के क्षेत्रों में लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने के प्रयासों का भी स्वागत किया।