Pal Pal India

चुनाव से पहले देश की जीडीपी ने लगाई लंबी छलांग

 
 चुनाव से पहले देश की जीडीपी ने लगाई लंबी छलांग
नई दिल्ली, 29 फरवरी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा गुरुवार को साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल-दर-साल बढक़र 8.4 प्रतिशत हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में जीडीपी ग्रोथ 4.3 फीसदी थी। सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में स्थिर (2011-12) कीमतों पर जीडीपी 43.72 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2022-23 की तीसरी तिमाही में 40.35 लाख करोड़ रुपये है, जो 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाता है।  विश्लेषकों ने तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7 फीसदी से कम रहने का अनुमान लगाया था।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार जारी है। तीसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर भी क्त2स्नङ्घ24 में 7.6 प्रतिशत से बेहतर रही है। सरकार के अनुसार, निर्माण क्षेत्र की दोहरे अंक की विकास दर (10.7 प्रतिशत), इसके बाद विनिर्माण क्षेत्र की अच्छी वृद्धि दर (8.5 प्रतिशत) ने वित्त वर्ष 24 में जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के पीछे इन क्षेत्रों की वृद्धि को भी प्रमुख कारण माना गया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा- वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4त्न की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और हमारी क्षमता को दिखाती है।  हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी।