Pal Pal India

आजादी विशेष : बंगाल के रामचंद्र ने तिरंगा लहराने के लिए सीने पर खाई गोलियां

 
आजादी विशेष : बंगाल के रामचंद्र ने तिरंगा लहराने के लिए सीने पर खाई गोलियां
कोलकाता, 14 अगस्त। मंगलवार को पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए लाखों सपूतों ने मां भारती के चरणों में सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे ही गुमनाम क्रांतिकारियों की दास्तान पाठकों के समक्ष लाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत आज हम बात करेंगे पश्चिम बंगाल के लाल रामचंद्र बेरी की।

"अगस्त क्रांति के शहीद" नाम से अपनी किताब में इतिहासकार नागेंद्र सिन्हा बताते हैं कि रामचंद्र बेरा का जन्म तत्कालीन बंगाल प्रांत के मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक थाना क्षेत्र के कियाखाली गांव में हुआ था। इनके घर के आसपास के लोग उस समय क्रांति आंदोलन का हिस्सा थे और बंग-भंग को लेकर पूरे बंगाल में अंग्रेजों के खिलाफ गुस्सा था। अगस्त 1942 में जब कांग्रेस ने भारत छोड़ो का प्रस्ताव पारित किया तो पूरे देश के साथ मेदिनीपुर में भी अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया था। रामचंद्र बेरा तब क्रांतिकारियों के दल अनुशीलन समिति के सदस्य थे। इन्होंने अपने आसपास के कई युवकों को जोड़कर उनमें आजादी की अलख जगाई थी।

अगस्त 1942 के दौरान खड़गपुर, आसनसोल और मेदनीपुर के विस्तृत इलाके में कई बड़े आंदोलन हुए, जिनमें क्रांतिकारियों ने जगह-जगह सड़क पर जाम लगाकर शराब की दुकानों में आगजनी शुरू की। जिन दुकानदारों ने हड़ताल का विरोध किया, उनकी दुकानें तोड़ दी गईं, आग लगा दी गई और अंग्रेजों के खास कारोबारियों के घर लूटपाट भी हुई। 29 अगस्त, 1942 को यहां क्रांतिकारियों के दल ने सैकड़ों ग्रामीणों को साथ में लेकर तमलुक शहर में तिरंगा फहराने की योजना बनाई। यहां मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए सैकड़ों क्रांतिकारियों ने सफलतापूर्वक तिरंगा लहरा भी दिया लेकिन इसके बाद यहां तमलुक थाने पर लहरा रहे ब्रिटिश ध्वज को उखाड़ कर तिरंगा लहराने की योजना बनाई गई। रामचंद्र बेरा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग थाने की ओर बढ़ने लगे। अपना ध्वज बचाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत ने देशभक्तों के इस जुलूस को चारों ओर से घेर कर लाठी चार्ज शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों को बर्बर तरीके से पीटा जा रहा था लेकिन देशभक्ति का ऐसा जुनून इन क्रांतिकारी पर था कि लाठी चार्ज को धता बताते हुए वो धीरे-धीरे तमलुक थाने की ओर बढ़ने लगे।

कोई चारा नहीं दिखा तो अंग्रेजी कप्तान ने फायरिंग का आदेश दे दिया और धड़ाधड़ गोलियां चलने लगीं। इसमें कई लोग घायल हुए। अधिकतर लोगों को तो अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन रामचंद्र बेरा गोलियों से छलनी हो गए थे। वहीं मातृभूमि पर गिरकर बलिदान हो गए। उनके बलिदान के बाद पूरे क्षेत्र में क्रांति की ऐसी ज्वाला भड़की कि देशभक्तों ने जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद अंग्रेजों में ऐसी दहशत फैली कि किसी भी तरह की हड़ताल का नाम सुनते ही धारा 144 लगा दी जाती थी। इसके बाद सितंबर 1942 में और बड़े आंदोलन हुए, जिस दौरान 72 साल की बूढ़ी मातंगिनी हाजरा भी बलिदान हुईं। उन्हें बूढ़ी गांधी के नाम से पुकारा जाता था।