Pal Pal India

केरल में केवल वोट प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य नहीं, भाजपा का हाेगा मुख्यमंत्री: अमित शाह ​​​​​​​

 -अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम से किया विधानसभा चुनाव अभियान का आग़ाज़
 
 केरल में केवल वोट प्रतिशत बढ़ाना लक्ष्य नहीं, भाजपा का हाेगा मुख्यमंत्री: अमित शाह ​​​​​​​
 तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी  केरल राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। उनके इस दौरे को केरल में 2026 में हाेने वाले विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में दावा किया कि वर्ष 2026 में केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और राज्य को भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाल के स्थानीय निकाय चुनाव में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केरल बदलाव की ओर अग्रसर है। उन्हाेंने “अब केरल की बारी है” के नारे के साथ विधानसभा चुनाव अभियान का आग़ाज़ किया।
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि केरल में भाजपा का वोट शेयर लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2014 में जहां यह 11 प्रतिशत था, वहीं 2024 में बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 40 प्रतिशत तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश के कई राज्यों में छोटी शुरुआत से सत्ता तक का सफर तय किया है और केरल भी इसका अपवाद नहीं होगा। गृह मंत्री ने कहा कि केरल की अर्थव्यवस्था अब भी काफी हद तक प्रवासी भारतीयों की कमाई पर निर्भर है और राज्य में वास्तविक विकास तथा औद्योगिक क्रांति केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने वामपंथी और कांग्रेस नीत मोर्चों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल सांप्रदायिक और राष्ट्र-विरोधी ताकतों का सामना करने में विफल रहे हैं, जबकि केवल भाजपा ही सुरक्षित और मजबूत केरल सुनिश्चित कर सकती है।
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने पहले वादा किया था कि यदि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा का मेयर बनेगा, तो वे श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने रविवार सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से केरल में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा श्रद्धालुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आगे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वक्फ भूमि विवादों में ईसाई और हिंदू परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीति “सबके लिए न्याय, किसी के लिए तुष्टीकरण नहीं” की है, जिसे केरल की जनता स्वीकार करेगी।
एक दिन के दाैरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शाह ने तिरुवनंतपुरम में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इससे पहले सुबह उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद कौडियार स्थित उदय पैलेस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्थानीय स्वशासन निकायों के दाे हजार से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के राज्य सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने केरल कौमुदी की 114वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित “नव भारत, नव केरलम” कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इसके अलावा भाजपा राज्य कार्यालय में राजग नेताओं की बैठक और भाजपा राज्य कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया, जहां सीट बंटवारे और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार शाम काे ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।