Pal Pal India

(अपडेट) हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका

 
 (अपडेट) हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका
हरिद्वार, 27 जुलाई। हरिद्वार की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मनसा देवी मंदिर जाने वाले सीढ़ी मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ में कुछ लोगों की मौत हो गई और कई लोग हादसे में घायल हो गए हैं। घटना सुबह लगभग 9:30 बजे हुई। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। भगदड़ में घायलों की संख्या लगभग 25 से ज्यादा बताई जा रही है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 07 बताया जा रहा है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। रितेश शाह ने हादसे में केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि की। भगदड़ के पीछे का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।