गोपाष्टमी महोत्सव 20 को, होंगे कई कार्यक्रम
Nov 3, 2023, 12:05 IST
रांची, 03 नवम्बर2023 हरमू रोड स्थित गोशाला न्यास की गोपाष्टमी आयोजन समिति की ओर से आगामी 20 नवम्बर को 119 वां गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। गोशाला न्यास के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने शुक्रवार को बताया कि 20 नवम्बर को एक शाम गोशाला के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में गायिका अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। वृंदावन से नृत्य नाटिका की विशेष टीम भी आएगी। साथ ही गोशाला में तुला दान, गणेश पूजन, शहर के विभिन्न स्थानों पर गो पूजन, शोभायात्रा, झूला मेला सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।