Pal Pal India

अरावली एक्सप्रेस का सामान्य कोच पटरी से उतरा, कोई जनहानि नहीं

 
अरावली एक्सप्रेस का सामान्य कोच पटरी से उतरा, कोई जनहानि नहीं

अजमेर, 16 मार्च। अजमेर रेल मण्डल के खरबा-मांगलियावास रेल स्टेशनों के मध्य गुरुवार को दोपहर 1:15 बजे गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी का एक कोच (डी-4) पटरी से उतर गया, लेकिन इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

अरावली एक्सप्रेस को 2 बजकर 59 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। मौके पर अजमेर उत्तर-पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई और पटरी से उतरे डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। ढाई बजे के आस-पास कोच को पटरी पर चढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि अथवा माल हानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित है।

रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया है। प्रथम दृष्टया किसी बड़े जानवर के ट्रेन से टकराकर कोच पटरी से उतरने की आशंका है। फिर भी संबंधित विभाग घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं।