Pal Pal India

रेल में कॉफी बनाते सिलेंडर फटा,10 की मौत

यूपी के 63 लोगों ने रामेश्वरम की तीर्थयात्रा के लिए बुक किया कोच 
 
रेल में कॉफी बनाते सिलेंडर फटा,10 की मौत 

मदुरै, 26 अगस्त। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन के निजी कोच में आग लग गई। आज तडक़े हुए हादसे में यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है जबकि 50 लोग बुरी तरह से झुलस गए। प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था।

मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी यूपी के तीर्थयात्री थे। इस कोच को मदुरै में दो दिन रुकना था। यात्रियों ने आज तडक़े कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर धमाके के साथ फट गया।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसा मदुरै यार्ड पर खड़े कोच में सुबह 5.15 मिनट पर हुआ। सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर फायर टीम पहुंची और 7 बजकर 15 मिनट पर आग बुझा ली गई। यह प्राइवेट कोच शुक्रवार को नागरकोल जंक्शन पर पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस (16730) में जोड़ा गया था। ट्रेन सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां इस कोच को गाड़ी से अलग कर दिया गया।

सिलेंडर लेकर सफर कर रहे थे यात्री
कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा, जिसे गैर कानूनी ढंग से ले जाया जा रहा था। रेलवे के अनुसार, आईआरसीटीसी से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, पर सिलेंडर ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। घटना वाली जगह पर डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। झुलसे लोगों को राजकीय राजाजी कॉलेज मदुरै में उपचार के लिए दाखिल करवाया है।